Wicket-keepers are the beating heart of every team. Be it setting the field, giving advice to the team members or infusing energy into the team, they have a lot on their plate. The keepers generally tend to have a better understanding of the game after spending hours behind the stumps. The 24-year-old Kiwi, known for his audacious stroke-making, has been earmarked as one of the brightest young prospects. He came into prominence after scoring the fastest T20I century for New Zealand against West Indies in November last year.
न्यूजीलैंड का एक तगड़ा बल्लेबाज है. हाल ही में उन्होंने शतक लगाया है. ग्लेन फिलिप्स नाम है इनका. कमाल का ये बल्लेबाज है. मिडिल ऑर्डर में खेलता है. और बढ़िया स्ट्रोकप्लेयर है. माना जा रहा है कि ग्लेन फिलिप्स इस बार नीलामी में महंगे साबित हो. 24 साल का ये खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज है और अपनी आक्रामक पारियों के लिए जाना जाता है. न्यूजीलैंड का ये बल्लेबाज दुनिया की नजरों में तब आया, जब इन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ 51 गेंदों पर 108 रन ही ताबड़तोड़ पारी खेली थी. फिलिप्स जब मैदान पर उतरे तब टीम 6.2 ओवर में 53 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद उन्होंने मोर्चा संभाला और जब मैदान से बाहर आए तब तक न्यूजीलैंड का सबसे तेज टी20 शतक लगा चुके थे.
#IPL2021 #GlennPhillips #IPLAuction